अवैध रूप से बिजली जलाए जाने वालों के विरुद्ध विद्युत विभाग चतरा ने की औचक छापामारी, कई लोगों के ऊपर लगाया जुर्माना तथा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया प्रतापपुर थाने में आवेदनप्रतापपुर (चतरा) अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध विद्युत विभाग चतरा के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक 18 फरवरी 2022 को भी प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में विद्युत प्रशाखा प्रतापपुर के कनीय अभियंता अशोक कुमार एवं हंटरगंज के विद्युत कनीय अभियंता नित्यानंद कुमार के द्वारा औचक छापामारी कर अवैध रूप से बिजली जलाए जाने का आरोप लगाते हुए सात लोगो पर जुर्माना लगाते हुए ,प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन दिया है ।
कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बिजली वितरण निगम रांची के पत्रांक 17 दिनांक 16 फरवरी 2022 के आदेश अनुसार विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापामारी दल का गठन किया गया यह छापामारी प्रतापपुर ब्लॉक रोड एवं जोरी रोड में किया गया।
किए गए छापामारी में ब्लॉक रोड में मोहम्मद नईम अंसारी पर ₹12000 का छतिपूर्ति हर्जाना, धीरज कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद पर ₹7000 का छतिपूर्ति हर्जाना, राहुल कुमार पिता शंभू साहू पर ₹28000 का क्षतिपूर्ति हर्जाना, प्रकाश महतो पिता करम महतो पर ₹14000 का छतिपूर्ति हर्जाना लगाया गया इन लोगों को यह आरोपित किया गया यह लोग व्यवसाय हेतु दुकान में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे थे।
दूसरी ओर प्रतापपुर जोरी रोड में दिलीप कुमार पिता केदार सॉव पर ₹7000 का छतिपूर्ति हर्जाना, विनोद प्रसाद पिता के केदार साव पर ₹7000 का छतिपूर्ति , कलेंद्र कुमार पिता मथुरा साव पर ₹7000 का क्षतिपूर्ति हर्जाना लगाया गया है। इन लोगों के द्वारा बिना बिजली कनेक्शन लिए हुए बिजली का उपयोग किए जाने का आरोप लगाया गया है।
कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा इसलिए व्यवसाय हेतु किए गए दुकान प्रतिष्ठान के लिए और आवासीय परिसर में भी बिजली का कनेक्शन चतरा कार्यालय में जाकर ले ले।
अवैध रूप से बिजली चोरी किए जाने का लेकर चलाए गए छापामारी अभियान में कनीय अभियंता अशोक कुमार कनीय अभियंता नित्यानंद कुमार के साथ-साथ मानव दिवस कर्मी अभिमन्यु यादव पतन प्रजापति एवं अन्य कई मानव दिवस कर्मी शामिल थे।